कोण्डागांव

सहा फुटबॉल क्लब विजेता
07-Sep-2025 10:13 PM
सहा फुटबॉल क्लब विजेता

कोण्डागांव, 7 सितंबर।  जिला फुटबॉल संघ कोंडागांव द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल नाक आउट प्रतियोगिता का 6 सितंबर को फाइनल मैच वालव्स फुटबॉल क्लब कोंडागांव एवं सहा फुटबॉल क्लब कोंडागांव के बीच खेला गया।

इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अशोक उसेंडी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन ,विशिष्ट अतिथि अमोल बासुराय, सुरजन आचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

फाइनल मैच सहा फुटबॉल क्लब ने 0-3 से इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के उपरांत उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के अशोक उसेंडी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को अगर आगे छत्तीसगढ़ में होने  वाले प्रतियोगिता में भाग लेना है तो अपने आप को किसी न किसी टीम में पंजीयन करना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट