कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 सितंबर। कोण्डागांव शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार चोरों ने विद्युत विभाग के कार्यालय को अपना निशाना बनाया है। शनिवार को कार्यालय में अवकाश होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोडक़र लाखों की नगदी चुरा ली।
बताया जा रहा है कोंडागांव जिले का यह पहला मामला है, जब किसी सरकारी कार्यालय में चोरों ने चोरी की है।
सूत्रों के अनुसार, आज रविवार सुबह लगभग 10 बजे एक कर्मचारी किसी कार्य से कार्यालय पहुंचा, जहां ताले को टूटा हुआ पाया। इसकी सूचना तुरंत विभागीय अधिकारियों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ऑफिस में बिजली बिल भुगतान की करीब 2 लाख 45 हजार रुपए से अधिक की नगदी रखी हुई थी। हालांकि, असली रकम का खुलासा रजिस्टर और रिकॉर्ड से मिलान के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच में जुटी है। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।