कोण्डागांव

हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस
07-Sep-2025 9:53 PM
हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

कोण्डागांव, 7 सितंबर। शा उच्च मा विद्यालय बीजापुर (अमरावती ) में शिक्षक दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं सरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र की पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के  रूप में दिवाकर मांझी (सेवानिवृत्त प्राचार्य ) एवं विद्यालय की प्राचार्य  एस एल पदमाकर , उप - प्राचार्य अशोक कुमार भगत सहित समस्त शिक्षकों ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों का स्वागत बच्चों द्वारा किया गया।

  इस अवसर पर बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के लिए स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए,  साथ ही बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस के विषय पर भाषण एवं गीत की प्रस्तुति दी गई।

 इसके बाद मुख्य अतिथि दिवाकर मांझी एवं विद्यालय के प्राचार्य एस एल पदमाकर , अशोक कुमार भगत , टी के अग्निवंशी व्याख्याता सहित समस्त शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के विषय पर अपने अपने अनुभव बच्चों से साझा किये।

 कार्यक्रम के अंत में स्कूल की तरफ से मुख्य अतिथि श्री मांझी को शॉल एवं डायरी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। साथ ही समस्त शिक्षकों को बैच, पेन, डायरी एवं गमछा बच्चों द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।


अन्य पोस्ट