कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 सितंबर। फरसगांव विकासखंड के बड़ेडोंगर क्षेत्र में 6 सितंबर को प्राप्त शिकायतों के आधार पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम अश्वन कुमार पुसाम के नेतृत्व में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कृति एंटरप्राइजेस एवं रिद्धि श्री इंटरप्राइजेस का निरीक्षण किया गया। जांच में कृति एंटरप्राइजेस में मूल्य सूची का प्रदर्शन एवं स्टॉक रजिस्टर का संधारण नहीं पाया गया, साथ ही उनकी पीओएस मशीन भी खराब मिली। इस पर संस्था को स्पष्टीकरण जारी किया गया। गोदाम में रखे उर्वरकों को व्यवस्थित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान दोनों दुकानों में यूरिया उर्वरक उपलब्ध नहीं था, जबकि गोदामों में 20-20-0, 14-28-0, डीएपी, एसएसपी एवं एमओपी उर्वरक का स्टॉक पाया गया।
इस कार्रवाई में एसडीएम अश्वन कुमार पुसाम के साथ नायब तहसीलदार निधि एस. नेताम, उर्वरक निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिल मरकाम, मेघनाथ साहू एवं आशीष नेताम शामिल रहे।