कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर। सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कोण्डागांव का दौरा कर 188वीं बटालियन मुख्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परिचालनिक ड्यूटियों और रणनीतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली तथा नक्सल उन्मूलन संबंधी कार्यों की समीक्षा की।
महानिदेशक ने जवानों से मुलाकात कर उनके साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने जवानों को उच्च मनोबल बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापना के लिए उनका योगदान ऐतिहासिक और अनुकरणीय है।
इसके बाद महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित शबरी इम्पोरियम के सामने नव निर्मित भव्य शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक 1 जनवरी 2003 से 15 अगस्त 2025 तक गुरिल्ला युद्ध और विभिन्न मुठभेड़ों में शहीद हुए 20 अधिकारियों सहित 460 सीआरपीएफ जवानों की अमर गाथा को समर्पित है।
इस अवसर पर विशेष महानिदेशक वितुल कुमार, अपर महानिदेशक मध्य अंचल क्षेत्र अमित कुमार, छत्तीसगढ़ सेक्टर के महानिरीक्षक शालिन, द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ एवं अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट कमल सिंह मीणा, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन सहित बटालियन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में अमर शहीद जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।