कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 सितंबर। कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीगुड़ा में गुरुवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका की पहचान अमरीका बाई सोरी, पति उमेश नेताम निवासी बुनागांव के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरीका बाई ने पांच वर्ष पूर्व उमेश नेताम से प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक तीन वर्षीय पुत्र भी है। परिजनों और सूत्रों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। इसी कारण पिछले कुछ सप्ताहों से अमरीका बाई अपने मायके डोंगरीगुड़ा में रह रही थीं। इस दौरान भी उनके पति उमेश नेताम मायके आकर कई बार उनके साथ मारपीट करता रहा।
बताया जा रहा है कि बुधवार को नवाखाई पर्व के अवसर पर उमेश नेताम भी ससुराल आया था। रात लगभग 8.30 बजे दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा और मारपीट हुई। इसके बाद उमेश, अपने बच्चे को लेकर वापस अपने गांव लौट गया।
गुरुवार सुबह जब अमरीका बाई की मां ने उनका कमरा खोला, तो बेटी को जमीन पर मृत अवस्था में पाया। उनके गले में साल का फंदा लगा हुआ था। परिवार ने तुरंत कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शव को जिला अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया है।कोंडागांव पुलिस फिलहाल इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों कोण से जांच रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।
पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।