कोण्डागांव

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने झण्डी दिखा न्यायरथ को किया रवाना
06-Sep-2025 9:29 PM
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने झण्डी दिखा न्यायरथ को किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 सितंबर। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार  एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डगांव रेश्मा बैरागी पटेल के द्वारा न्यायरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस न्यायरथ से प्रचार-प्रसार करने  का मुख्य उद्देश्य 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आम जनता को सरल, सुलम, सस्ता और त्वरित न्याय दिलाना तथा आपसी सुलह समझौते के माध्यम से विवादों का निपटारा करना रहा।

न्यायरथ के माध्यम से जिला कोण्डागांव शहर के विभिन्न नगरों एवं वार्ड में मुनादी कराकर लोक अदालत प्रक्रिया, उसके लाभ एवं उसमें नि:शुल्क त्वरित एवं आपसी सहमति से विवादों के समाधान की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकतम जनमागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा मुनियादी के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को लोक अदालत प्रकिया, उसके लाम एवं उसमें नि:शुल्क त्वरित एवं आपसी सहमति से विवादों के समाधान की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।

प्रचार रथ, ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) और पापलेट वितरण के माध्यम से आमजनों को बताया गया कि वे अपने लंबित प्रकरण जैसे कि चेक बाउंस मोटर दुर्घटना स्वा बिजली बिल बैंक ऋण, पारिवारिक विवाद यातायात चालान मजदुरी वाद भूमि विवाद आदि का समाधान लोक अदालत के माध्यम से करवाये जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।

यह प्रचार-प्रसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री गायत्री साय के तत्वावधान में सफल हुआ।


अन्य पोस्ट