कोण्डागांव

गुण्डाधूर हिंदी साहित्य परिषद का गठन
06-Sep-2025 9:09 PM
गुण्डाधूर हिंदी साहित्य परिषद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 सितंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव में प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के निर्देशन एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुण्डाधूर हिंदी साहित्य परिषद का गठन किया गया।

गुण्डाधूर हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष पद के लिए वंदना साहू, उपाध्यक्ष बिंदेश कुमार, सचिव  प्रीति राय, सहसचिव बलराम, कोषाध्यक्ष कुसुमदास और कार्यकारणी सदस्य के रूप में यमुना नेताम, हेमलता, सुलोन्तीन, चंदूलाल, सुनील, रोहित एवं पूर्वी ध्रुव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

 हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष  विनय कुमार देवांगन ने कहा कि विभाग के सभी प्राध्यापकगण विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अध्यापन कार्य में संलग्न रहते ही हैं, जिसका जीवंत प्रमाण विश्वविद्यालय के मेरिट सूची में गत 4 वर्षों में 3 बार गोल्ड मेडल लाने के साथ ही अनेक विद्यार्थियों के द्वारा मेरिट सूची में स्थान बनाना है। लेकिन इसके साथ ही विद्यार्थियों में अध्ययन के अलावा शैक्षणेतर गतिविधियों के प्रति भी रुचि उत्पन्न करने तथा उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए हिंदी विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष गुण्डाधूर हिंदी साहित्य परिषद का गठन किया जाता है। इस परिषद के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि, रचनात्मक एवं साहित्यिक चेतना का विकास करना है। उन्होंने नवमनोनीत पदाधिकारियों को साहित्यिक गतिविधि के जुडऩे की प्रेरणा देते हुए बेहतर कार्य संपादन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के अतिथि व्याख्याता लक्ष्मी दास मानिकपुरी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिषद के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपने लेखन और अभिव्यक्ति कौशल को निखारेंगे, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक नया अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में एम.ए. हिंदी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर से अमृता, रानी पाठक, पुनीता, रामप्रसाद, वंदना, महिमा, कली शर्मा, लीलिमा, राजूराम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट