कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को सुन्नी हबी जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।
इस दौरान बच्चों-बड़ों ने हाथों में झंडे थामे नात-शरीफ पढ़ी। शहरभर में आकर्षक स्वागत द्वार सजाए गए और जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। समाज के लोगों ने इस अवसर पर भाईचारे का संदेश देते हुए देश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी।
इसके पूर्व गुरुवार को या ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी की ओर से मस्जिद के सामने राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। यह आयोजन हजऱत मोहम्मद पैग़म्बर के पैदाइश दिवस की खुशी में किया गया।
आयोजन में शामिल लोगों ने कहा कि पैग़म्बर साहब का जीवन मानवता, भाईचारे और सादगी की प्रेरणा देता है, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पैग़म्बर साहब को 1500 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन उनकी शिक्षाएँ आज भी समाज को सही दिशा देती हैं।
नगरवासियों को शर्बत पिलाकर एकजुटता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। सभी ने पैग़म्बर की शिक्षाओं पर चलने और इंसानियत की राह अपनाने का आह्वान किया।