कोण्डागांव

निजी स्कूलों की मनमानी: नवा खाई पर खुले रहे स्कूल, अब शिक्षक दिवस पर भूला सम्मान
05-Sep-2025 10:41 PM
निजी स्कूलों की मनमानी: नवा खाई पर खुले रहे स्कूल, अब शिक्षक दिवस पर भूला सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव अंतर्गत निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में नवा खाई अवकाश के दिन स्थानीय चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल ने जिला प्रशासन द्वारा घोषित छुट्टी को मानने से इंकार करते हुए विद्यालय का संचालन किया था। अब एक बार फिर इस स्कूल ने शिक्षक दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर शिक्षकों के सम्मान को ही भुला दिया।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते हुए शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, लेकिन चावरा स्कूल समेत कई निजी स्कूलों में इस परंपरा का पालन नहीं किया गया। स्थानीय शिक्षक संघ ने इस पर नाराजगी जताई है।

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को शिक्षित करने का कार्य करता है और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए यह दिन विशेष है, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन ने इसे नजऱअंदाज़ कर दिया।

हालांकि, इस दिन बच्चों को छुट्टी दी गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी भी शिक्षक का सम्मान नहीं किया गया। इसके विपरीत, शासकीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तर पर कोण्डागांव जिला के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में पदस्थ शिक्षक शिवचरण साहू एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल से मनोज डनसेना को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया।

इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसके लिए एक विशेष निगरानी समिति गठित की गई है, जो निजी स्कूलों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।


अन्य पोस्ट