कोण्डागांव

फर्जी ई - चालान से सतर्क रहें, भुगतान केवल अधिकृत वेबसाइट से ही करें - परिवहन विभाग
05-Sep-2025 10:40 PM
फर्जी ई - चालान से सतर्क रहें, भुगतान केवल अधिकृत वेबसाइट से ही करें - परिवहन विभाग

कोण्डागांव, 5 सितंबर। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में आरटीओ ई - चालान (e-Challan) से जुड़ी धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। परिवहन आयुक्त कार्यालय ने लोगों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट ई-चालान डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन (echallan.parivahan.gov.in) के माध्यम से ही अपना चालान जांचें और भुगतान करें।

कोण्डागांव के जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, साइबर अपराधी नकली ई - चालान के नाम पर लोगों को संदेश या मैसेज भेजकर लिंक क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। इन लिंकों पर क्लिक करने से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते की डिटेल्स चोरी होने का खतरा रहता है। कई मामलों में लोगों के खातों से पैसे गायब होने की घटनाएं सामने आई हैं।

जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया ने स्पष्ट किया कि, पुलिस एवं परिवहन विभाग केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही चालान संबंधी मैसेज भेजता है और इसमें हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही लिंक होता है। इसलिए किसी भी अज्ञात लिंक या ऐप (एपीके फाइल) को डाउनलोड न करें। विभाग ने आम नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा है कि यदि किसी ई - चालान संदेश में संदिग्ध लिंक आए, तो उस पर कभी क्लिक न करें और न ही किसी अनजान खाते में पैसे ट्रांसफर करें। इस तरह के मामले सामने आने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।


अन्य पोस्ट