कोण्डागांव

उल्लास साक्षरता कार्यक्रम
05-Sep-2025 10:39 PM
उल्लास साक्षरता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 सितंबर। शासकीय हाईस्कूल डोंगरी गुड़ा में रजत जयंती के उपलक्ष्य में 28 अगस्त से 7 सितंबर में निरंतर कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुस्तक वाचन, स्पीड रिडिंग, पूर्व छात्रा के द्वारा संस्मरण प्रस्तुत किया गया।

 कार्यक्रम में प्राचार्य वर्षा सेमसन,नीला मरकाम, सागर भुआर्य, वीणा ध्रुव, वेदवती देवांगन, दीपिका मसराम, शंकर लाल मंडावी सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे , एवं उल्लास साक्षरता कार्यक्रम में दीपिका मसराम के द्वारा 10वीं के बच्चों को उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

 उल्लास साक्षरता कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है इसकी संक्षिप्त जानकारी दी गई, एवं हाई स्कूल डोंगरी गुड़ा में बच्चों ने अपनी माताओं के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम पर’  पेड़ लगाए। इसके द्वारा बच्चों ने प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट