कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लौह अयस्क से भरा एक तेज़ रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जाकर बंधा तालाब में घुस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, केवल चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को बचेली निवासी चालक नीलेश कुमार चला रहे थे। ट्रक बचेली से रायपुर की ओर लौह अयस्क लेकर जा रहा था। बंधा तालाब के पास अचानक ब्रेक लगाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पार करते हुए तालाब में जा घुसा। सौभाग्य से ट्रक तालाब किनारे लगे बिजली के खंभे और दूसरी ओर से आ रहे वाहनों से टकराने से बच गया, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह 9 बजे तक घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने वन-वे व्यवस्था लागू कर दी। वहीं, प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करते हुए क्रेन की मदद से ट्रक को तालाब से निकालने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। हादसे के कारण कुछ समय तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।