कोण्डागांव

युवक ने की खुदकुशी
04-Sep-2025 10:41 PM
युवक ने की खुदकुशी

कोण्डागांव, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय अंतर्गत भेलवापदर वार्ड में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनसुख बघेल पिता मोहन बघेल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को मनसुख ने अपने परिवार के साथ नवाखाई का त्यौहार मनाया था और इस दौरान शराब का सेवन भी किया था। रात में भोजन कर वह अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे परिजन जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने मनसुख को फांसी के फंदे पर लटका पाया।

सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मनसुख बघेल वर्तमान में मारुति शोरूम में कार्यरत था और वह कोण्डागांव के प्रसिद्ध बेल मेटल कलाकार एवं झिटकू मिटकी संचालक राजेंद्र बघेल का भतीजा था।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट