कोण्डागांव

नवीन पाठ्यपुस्तक पर पांच दिनी प्रशिक्षण, गणित व हिंदी विषय के 150 शिक्षक हुए प्रशिक्षित
04-Sep-2025 10:39 PM
नवीन पाठ्यपुस्तक पर पांच दिनी प्रशिक्षण, गणित व हिंदी विषय के 150 शिक्षक हुए प्रशिक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विकसित नवीन पाठ्यपुस्तकों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का सफल आयोजन बीआरसी भवन कोंडागांव में सम्पन्न हुआ। यह कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने दी।

गणित और हिंदी विषय के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 150 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें 70 गणित तथा 80 हिंदी विषय के शिक्षक थे। गणित विषय में प्रशिक्षकों ने पैटर्न, रेखाएं और कोण, संख्याओं का खेल, आंकड़ों का प्रबंधन व प्रस्तुतीकरण, परिमाप और क्षेत्रफल, भिन्न, रचनाओं के साथ खेलना, सममिति, शून्य के दूसरी ओर आदि अध्यायों को सरल व रोचक तरीके से पढ़ाने की विधि बताई। वहीं हिंदी विषय के प्रशिक्षण में कविता, कहानी, गद्यांश, पद्यांश, कला शिक्षण, खेल यात्रा जैसे पाठों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण संस्थान बस्तर से राजेंद्र प्रसाद जोशी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। गणित विषय में जय कुमार देवांगन व ऋतु वर्मा व्याख्याता तथा महेंद्र कुमार वर्मा शिक्षक ने प्रशिक्षण दिया, जबकि हिंदी विषय में ब्रजेश तिवारी व्याख्याता, दिनेश कुमार विश्वकर्मा शिक्षक और सरिता मंडावी प्रधान अध्यापक ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण अवधि में जिला कार्यालय से सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीनिवास नायडू और खंड स्रोत समन्वयक मालती ध्रुव भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागी शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।


अन्य पोस्ट