कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 सितंबर। जमीन विवाद के चलते अपनी गोद ली हुई बुजुर्ग मां की हत्या कर फरार आरोपी परसादी उर्फ परदेशी नेताम को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम शामपुर थाना कोतवाली क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, 31 अगस्त की रात बुजुर्ग सगुनाबाई नेताम (58) अपने घर में मृत अवस्था में मिलीं। उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर मामला हत्या में बदल दिया गया।
जांच में सामने आया कि सगुनाबाई का बेटा परसादी उर्फ परदेशी नेताम (25) अपनी मां के साथ विवाद के बाद घर से गायब था। पुलिस ने सायबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश कर उसे ग्राम धनपुर में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शराब के नशे में जमीन विवाद को लेकर मां से बहस हुई थी। गुस्से में उसने मां को दरवाजे के चौखट में धक्का दिया, जिससे गंभीर चोट लगी। इसके बाद उसने लात-घूंसों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली कोण्डागांव में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को 3 सितंबर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान, सायबर सेल प्रभारी सौरभ उपाध्याय सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।


