कोण्डागांव
राष्ट्रीय खेल दिवस 31 तक
30-Aug-2025 9:58 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सम्मान में, कोंडागांव में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज, 29 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।
इस अवसर पर, कोंडागांव नगर के स्टेडियम ग्राउंड में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करके और फिट इंडिया का संकल्प लेते हुए किया गया।
इन तीन दिनों के दौरान, कोंडागांव के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें टेबल टेनिस, फुटबॉल, रस्साकशी, क्रिकेट, जूडो और कई अन्य खेल शामिल हैं। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


