कोण्डागांव

न्यायाधीश ने जानलेवा गड्डों के संबंध में लिया संज्ञान
30-Aug-2025 9:54 AM
न्यायाधीश ने जानलेवा गड्डों के संबंध में लिया संज्ञान

कोंडागांव, 29 अगस्त। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी ने केशकाल मुख्य सडक़ के गम्भीर जानलेवा गड्डों के संबंध में संज्ञान लिया।

जनपद पंचायत केशकाल से व्यवहार न्यायालय केशकाल के मेन रोड में जानलेवा गड्डों, जलजमाव और क्षतिग्रस्त डामर के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं सडक़ के गड्ढे गम्भीर घटना, दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग होकर मुख्य सडक़ पर जनपद पंचायत, बस स्टेण्ड एवं स्कूल तथा सबसे महत्वपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे सार्वजनिक स्थान स्थित है।

जहां से प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चें, न्यायालयों में पक्षकारों एवं अस्पताल के गम्भीर मरीज सहित आम जनता का आना जाना लगा रहता है। लम्बी अवधि से उक्त मार्ग की मरम्मत / देख रेख के संबंध में शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही हो, यह दर्शित नहीं हो रहा है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने केशकाल रोड के गम्भीर एवं जानलेवा गड्डों के संबंध में स्वयं संज्ञान लेकर जिलाधीश / जिला दण्डाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी से कहा-गम्भीर घटना दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली गड्डों से भरी हुई मुख्य सडक़ को सुगम परिवहन योग्य नहीं बनाए जाने के संबंध में गम्भीरता से कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।

इस संबंध में जनपद पंचायत कार्यालय से व्यवहार न्यायालय केशकाल के मुख्य मार्ग को सुगम यातायात योग्य करने की कार्यवाही, संबंधित विभाग से दिनांक 04.09.2025 तक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु शीघ्र अतिशिघ्र प्रतिवेदन मंगाए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के सचिव को निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट