कोण्डागांव
कोंडागांव, 27 अगस्त। शहर में आगामी गणेश उत्सव सहित अन्य पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दोपहर 12 बजे कार्यालय कोंडागांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी गणेश उत्सव समितियों एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति रही।यह बैठक पुलिस अधीक्षक कोंडागांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोंडागांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार कोंडागांव तथा थाना प्रभारी कोंडागांव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।बैठक में अधिकारियों ने उपस्थित सभी आयोजकों एवं डीजे संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान उच्च ध्वनि में डीजे नहीं बजाया जाएगा तथा निर्धारित समय सीमा के बाद डीजे का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


