कोण्डागांव

छेड़छाड़ कर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
25-Aug-2025 11:16 PM
छेड़छाड़ कर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 अगस्त। फरसगांव पुलिस ने छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु होने के बाद प्रार्थिया क ा रिश्तेदार प्रार्थिया पर बुरी नजर रखता है तथा बार-बार प्रार्थिया को मेरे साथ रहना बोलकर छेड़ता है।

14 जुलाई .को प्रार्थिया घर में अकेली थी, तब फागूराम मण्डावी प्रार्थिया के घर के अंदर घुसकर प्रार्थिया के साथ अश्लील हरकत कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रार्थिया के हाथ, शरीर व कपड़े को खींचतान कर रहा था। प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर मारपीट कर जमीन पर पटक दिया था और जब भी मौका मिलता है फागूराम प्रार्थिया के घर अंदर घुसकर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करता है तथा प्रार्थिया को बाहर निकलने नहीं देता है। मना करने पर घर से निकालने की धमकी देकर, मारपीट करता है।

23 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे जब प्रार्थिया के घर में फागूराम मण्डावी दारू पीकर प्रार्थिया के रूम में घुसकर प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए प्रार्थिया के हाथ, शरीर को खींच रहा था।  मना करने पर प्रार्थिया के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में आरोपी फागूराम मण्डावी सरगीपाल पारा आलोर को पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर 24 अगस्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट