कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अगस्त। उच्च प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल, संकुल बाखरा,विकासखंड-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव में प्रधान अध्यापक पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए शंकर लाल बोध का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया था।
जिला शिक्षा विभाग से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में शालाग्राम के ग्राम प्रतिनिधियों, सरपंच, समस्त पंचगणों,सचिव,रोजगार सहायक, ग्राम के वरिष्ठजनों, शाला प्रबन्ध समिति के सदस्यों,पंचायत अंतर्गत तीनों शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शाला में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक को ससम्मान विदाई दी गई।
शंकर लाल बोध ने इस संस्था में 2008 में प्रधान अध्यापक पद पर पदभार ग्रहण किया था और इस संस्था में सत्रह साल तक सेवा देने के बाद 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने शिक्षा विभाग में कुल 42-43 साल की सेवा देते हुए अपने जीवन का एक बहुत लंबा सफर शिक्षा विभाग में तय किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच,सभी पंच गणों,ग्राम के वरिष्ठजनों,सभी शिक्षकों ने उनके साथ शाला ग्राम एवं शाला में साथ व्यतीत किए,साथ में कार्य करते हुए बीते अनुभवों को सभी के साथ साझा किया,एवं उनके आगे के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
सेवानिवृत शिक्षक ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आज के इस दौर में शिक्षा विभाग की चुनौती भरे कार्यों को बेहतर ढंग से करने,अपनी शैक्षिक जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर तरीके से संपादित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शाला में अध्ययनरत बच्चों ने उन्हें स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किया,शालाग्राम की ओर से उन्हें आदिवासी बेल मेटल,साल,श्रीफल,डायरी-पेन एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया,शाला के शिक्षकों की ओर से उन्हें कांसा थाली,साल,श्रीफल,डायरी-पेन एवं गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया एवं सेवानिवृत्त बोध सर ने अपने पदस्थ संस्था को अपने तरफ से दो उपहार भेंट किया ।
इस आयोजन में सभी बच्चों,शिक्षकों,शालाग्राम के जनप्रतिनिधियों,उपस्थित वरिष्ठजनों के लिए स्वल्पाहार के साथ-साथ न्यौता भोज की भी व्यवस्था की गई थी। प्रा.शा.नयापारा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक गीत,कविता एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच धनमती नेताम,सोनसु नेताम पंच,पितु राम बघेल पंच,सावित्री भंडारी पंच,भागो बाई नेताम पंच,कला बाई यादव पंच,ग्राम पंचायत सचिव दयाराम बघेल,रोजगार सहायक माटू राम यादव,लछीम नेताम पुजारी,शाला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष बुधनाथ भंडारी,फूलसिंह पोयाम,श्यामनाथ यादव,कंवल राम यादव,पंचायत अंतर्गत समस्त शिक्षकगण,अध्ययनरत बच्चे एवं रसोईया उपस्थित थे। उद्घोषक की भूमिका शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने अदा की। यह आयोजन शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत ने एक साथ मिलकर सम्पन्न करवाया।


