कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 अगस्त। नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) दिनेश डे आगामी 28 से 30 अगस्त तक गुजरात के सूरत नगर का तीन दिवसीय अध्ययन दौरा करेंगे। यह भ्रमण विशेष रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) के उन्नत मॉडल और उसकी कार्यप्रणाली को समझने एवं नगर में लागू करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस दौरे के दौरान वे सूरत के विभिन्न अत्याधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों का अवलोकन करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर सेक्शन, बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन प्रणाली, प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं लिच्डि वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं।
भ्रमण का उद्देश्य सूरत के सफल मॉडल से सीख लेकर उसे स्थानीय स्तर पर लागू करना है, जिससे शहर में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, टिकाऊ एवं स्वच्छ बनाया जा सके।
नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने बताया कि सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है और वहां की कार्यप्रणाली का अध्ययन हमारे लिए प्रेरणास्रोत होगा। हम चाहते हैं कि हमारे नगर में भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीकों को अपनाया जाए, ताकि स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल सके।
इस अध्ययन भ्रमण से प्राप्त अनुभवों के आधार पर नगर में सुधारात्मक एवं नवाचारपूर्ण कदम उठाए जाने की उम्मीद है।


