कोण्डागांव
विकासखण्ड स्तर आयोजन में शामिल हुईं विधायक लता उसेण्डी, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025-26 के विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
विधायक लता उसेंडी ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 25 वर्ष की यात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य के सफलता के कई सोपान तय किए हैं। इसी तरह आगे भी नए विजन के साथ आगे बढ़ेंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपई ने राज्य निर्माण की आवश्यकता को समझते हुए नया राज्य गठन की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज हमारा छत्तीसगढ़ राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक विकसित भारत बनायेंगे। उन्होंने वोकल फिर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग करें और बढ़ावा दें। स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देकर ही हम सशक्त राज्य के रूप में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में हमने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे। विधायक सुश्री उसेंडी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपने अपने घरों में पांच दीये अवश्य जलाएं।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर, जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम और उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर ने भी संबोधित किया और छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामदई नाग व यशोदा कश्यप, सभी जनपद सदस्यगण, दीपेश अरोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जगार गीत की मनमोहक प्रस्तुति, विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में पारंपरिक व्यंजन, सामुहिक नृत्य, मेहंदी, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करती आकर्षक कलाकृति बनाई गई, वहीं जगार गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। पारंपरिक व्यंजन में सेक्टर 02 और दहिकोंगा कलस्टर प्रथम,मर्दापाल और कोण्डागांव सेक्टर 01 द्वितीय स्थान, सामुहिक नृत्य में कन्या पोस्ट मैट्रिक प्रथम, कस्तुरबा गांधी विद्यालय द्वितीय और कन्या प्री मैट्रिक तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में सनमती नेताम, रंगोली में सुनीता नाग और चित्रकला में श्वेता नेताम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जगार गीत की मनमोहक प्रस्तुति करने वाले कलाकारों और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।


