कोण्डागांव

एमपी के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
24-Aug-2025 10:15 PM
एमपी के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

चटाई बेचने की आड़ में करते थे तस्करी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 अगस्त। बाइक से गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को बांसकोट ओडिशा मार्ग पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वे चटाई बेचने के आड़ में गांजा तस्करी करते थे।

पुलिस को मुखबिरों से सूचनी मिली कि ओडिशा की ओर से ग्राम बांसकोट की ओर कच्ची मार्ग से दो व्यक्तियों के द्वारा दो मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।

 सूचना पर बताये स्थान पर जाकर पुलिस टीम के द्वारा मोटर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर सायकल के चालकों को रोककर पूछताछ कर उनके गाड़ी में बंधा दो बोरियों सहित चटाई को चेक किया गया, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।

इस संबंध में आरोपियों को पूछताछ करने पर पहला व्यक्ति अपना नाम विकम बंजारा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम सुरेश बंजारा दोनों निवासी  उज्जैन, मध्य प्रदेश का होना बताये।

दोनों के कब्जे से कुल 39.450 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 398000 रू, तथा दो मोटर सायकल कीमती 90000 रू, दो मोबाईल कीमत 11000 रू, 6  चटाई 1000 रू तथा दोनों से 2262 रू नगद जुमला 5,11262 रू जप्त किया गया। आरोपियों की कृत्य 20 (बी) एन. डी. पी. एस. का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट