कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वीं वर्षगांठ पर पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग विभागों द्वारा कई गतिविधियाँ की जा रही है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनी कुमार बिसवाल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 18 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, 19 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी तथा 20 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेडोंगर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित गतिविधियां एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, कुर्सी दौड़ जैसी रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा, बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट एवं गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कोण्डागांव-03 से परियोजना अधिकारी मनीष कुमार मेश्राम, पर्यवेक्षक बबीता चौधरी, पुष्पा वर्मा एवं निधि वर्मा, परियोजना बड़ेडोंगर से परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा एवं पर्यवेक्षक मालती कोर्राम, मिशन शक्ति से जिला मिशन समन्वयक रीना सिंह ठाकुर, जेंडर विशेषज्ञ माधुरी उसेण्डी एवं श्री उमेश कुमार मरापी उपस्थित रहे। इसके अलावा संरक्षण अधिकारी सावित्री पोटाई, सुपरवाइजर मोपला कोर्राम, केंद्र प्रबंधक बी.टी. दास सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम का हिस्सा बने।


