कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 अगस्त। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शामपुर में वन क्षेत्र पर अतिक्रमण का मामला गरमाता जा रहा है। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे ग्राम शामपुर के सैकड़ों ग्रामीण कोण्डागांव सिटी कोतवाली पहुंचे और फुकागिरोला के ग्रामीणों पर वन भूमि में अवैध रूप से पेड़ काटकर खेती करने का गंभीर आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि माकड़ी वन परिक्षेत्र के शामपुर बीट क्रमांक 105 में फुकागिरोला के लोगों द्वारा लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है और वहां अवैध रूप से उड़द की खेती की जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में 3000 से अधिक पौधे रोपित किए गए थे, जिन्हें कथित रूप से उखाड़ दिया गया है।
शामपुर के ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने फुकागिरोला के ग्रामीणों को इस अवैध गतिविधि से रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट की गई। इससे दोनों गांवों के बीच तनाव और बढ़ गया है और स्थिति आपसी संघर्ष की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि वन संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर पानी न फिर जाए और गांवों के बीच शांति बनी रहे।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


