कोण्डागांव

खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के मध्य एमओयू
21-Aug-2025 3:01 PM
खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के मध्य एमओयू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 अगस्त। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला कोण्डागांव के मध्य आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपादित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य जिले के विद्यार्थियों एवं युवाओं में खेल, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता तथा नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करना है।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार तथा महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी हुमन राम यदु विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस एम.ओ.यू. के माध्यम से दोनों संस्थानों के मध्य सहयोगात्मक ढांचा स्थापित होगा, जिसके अंतर्गत अंतर-महाविद्यालयीन एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्वास्थ्य एवं फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम, खेल अधोसंरचना एवं तकनीकी विशेषज्ञता का साझा उपयोग तथा युवाओं में नेतृत्व एवं क्षमता निर्माण हेतु संरचित गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उक्त अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि यह समझौता हमारे विद्यार्थियों को न केवल खेल गतिविधियों में भागीदारी का अवसर देगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, अनुशासन एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करेगा। यह कदम जिले के युवाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का सशक्त आधार प्रदान करेगा।

वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार ने कहा किखेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का प्रमुख साधन है। यह एमओयू कोण्डागांव जिले के विद्यार्थियों को बेहतर अधोसंरचना एवं संसाधनों से जोडक़र उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर सशक्त बनाएगा। यह पहल वास्तव में जिले में खेल क्रांति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी हुमन राम यदु ने कहा कि जिले के अनेक विद्यार्थी खेल प्रतिभा से परिपूर्ण हैं, किन्तु अवसरों की कमी उन्हें पीछे कर देती है। इस एमओयू के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण, प्रतियोगिता एवं मार्गदर्शन की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी।

उक्त अवसर पर यह भी उल्लेख किया गया कि इस समझौते से विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं को निम्न लाभ प्राप्त होंगे -

अंतर-महाविद्यालयीन एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर खेल उपकरणों एवं अधोसंरचना तक सरल पहुँच। स्वास्थ्य एवं फिटनेस जागरूकता से जीवनशैली में सुधार। ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मुख्यधारा से जोडऩा।

छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास।

भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस रूश के अंतर्गत नियमित रूप से खेल महोत्सव, प्रशिक्षण शिविर, कार्यशालाएँ एवं युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, ‘युवा नेतृत्व और खेल विकास योजना’ के अंतर्गत जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जाएँगे।

उक्त अवसर पर प्राचार्य ने इस समझौते को महाविद्यालय एवं जिले के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहल दीर्घकालीन रूप से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।


अन्य पोस्ट