कोण्डागांव

खंडहर हो चुका स्कूल भवन, आसमान के नीचे पढऩे मजबूर बच्चे
20-Aug-2025 11:00 PM
खंडहर हो चुका स्कूल भवन, आसमान के नीचे पढऩे मजबूर बच्चे

ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अगस्त। ग्राम पंचायत करनपुर के पटेलपारा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले दो वर्षों से जर्जर अवस्था में है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। छत और दीवारें टूट चुकी हैं, जिसके चलते बच्चों को मजबूरन खुले आसमान के नीचे या अस्थाई व्यवस्थाओं के सहारे शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।

इस गंभीर समस्या से परेशान होकर मंगलवार दोपहर 2 बजे करनपुर के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यालय कोंडागांव पहुंचा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि स्कूल भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात के मौसम में वहां बैठना भी संभव नहीं होता। पानी टपकता है, दीवारें गिरने की कगार पर हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कूल के लिए शीघ्र ही नया भवन निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का भविष्य तय करती है, लेकिन जब माहौल ही असुरक्षित और अव्यवस्थित हो, तो बच्चों का मानसिक विकास और पढ़ाई दोनों बाधित होते हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर कितनी जल्दी कदम उठाता है।


अन्य पोस्ट