कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अगस्त। आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को सुनिश्चित करना और विभिन्न विभागों के सहयोग से लंबित मामलों के त्वरित समाधान की रणनीति बनाना था।
बैठक में बैंक, दूरसंचार विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी अपने विभागों के लंबित मामलों और उनके समाधान के लिए अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न बैंकिंग मुददों, जैसे लोन रिकवरी, खातों के विवाद, और अन्य वित्तीय विवादों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से इन विवादों के समाधान के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियों पर विचार किया गया। सभी बैंक प्रबंधकों को इस प्रक्रिया में भागीदारी की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया ताकि त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर रेश्मा बैरागी पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोण्डागांव एवं कु. गायत्री साय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं बैंक/दूरसंचार/विद्यूत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


