कोण्डागांव
कोंडागांव, 19 अगस्त। फरसगांव पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् 3 माह से गुम महिला को ढूंढा। गुम महिला को परिजन अपने बीच पाकर खुश हुए।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना आकर गुमशुदगी की सूचना दी कि इसकी पत्नी 12 मई को सुबह 10 बजे घर से फरसगांव बाजार जाने के नाम से निकली थी जो शाम रात तक घर वापस नहीं आने से 22 मई को गुम इंसान कमांक 19/2025 कायम कर पता तलाश में लिया गया।
थाना प्रभारी फरसगांव संजय सिन्दे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार गुम इंसान की हर संभव पतासाजी की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम महिला को ग्राम भिलौनी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा छ.ग. से बरामद कर दस्तयाब कर पूछताछ में अपने मर्जी से दोस्त के घर ग्राम भिलौनी जाना बताई। उसके बाद सकुशल गुम महिला के पति को सुपूर्द किया गया। गुम महिला को परिजन अपने बीच पाकर फरसगांव पुलिस की जनहित जनसेवक कार्यों की सराहना कर धन्यावाद दिये ।


