कोण्डागांव

बस स्टैंड परिसर में कचरा फेंकने वाले दुकानदार पर कार्रवाई
19-Aug-2025 10:10 PM
बस स्टैंड परिसर में कचरा फेंकने वाले दुकानदार पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 अगस्त। सोमवार को भारी बारिश के दौरान बस स्टैंड परिसर स्थित एक दुकानदार द्वारा अपने प्रतिष्ठान का कचरा खुले में फेंकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की।

इस दौरान टीम ने परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे अन्य दुकानदारों पर भी कार्रवाई की और सभी को साफ-सफाई के प्रति जिम्मेदार रहने की समझाइश दी।

नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि दुकानदार अपने प्रतिष्ठान से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर सफाई मित्रों को सौंपें, ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित न हो। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि च्च्स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।


अन्य पोस्ट