कोण्डागांव

महिला यात्री से अभद्रता पर परिजनों ने किया हंगामा
19-Aug-2025 10:06 PM
महिला यात्री से अभद्रता पर परिजनों ने किया हंगामा

 बस संचालकों की लापरवाही फिर आई सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 अगस्त। कोंडागांव जिले में यात्री बस संचालकों की लापरवाही और मनमानी एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे कोंडागांव बस स्टैंड में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला यात्री के परिजनों ने शर्मा ट्रेवल्स के बस संचालकों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर से कोंडागांव की ओर आ रही बस में सवार महिला यात्री ने उमरकोट मोड़ रायपुर नाका के पास उतरने की गुहार लगाई थी। आरोप है कि बस संचालक ने न केवल उनकी बात को अनसुना किया बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। महिला को जबरन कोंडागांव बस स्टैंड में उतार दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन बस स्टैंड पहुंचे और बस कंडक्टर व ड्राइवर से तीखी बहस की। परिजनों ने महिला को धक्का देकर बस से उतारने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम से बस स्टैंड का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही एक अन्य बस ने चिखलपुटी के पास लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए तीन मवेशियों को कुचल दिया था, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज रफ्तार से बस चलाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं।

स्थानीय लोगों में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर भारी आक्रोश है। वे जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


अन्य पोस्ट