कोण्डागांव

चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम
19-Aug-2025 9:44 AM
चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 अगस्त। स्थानीय चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागाँव में आज़ादी की 79 वीं वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। स्कूली बैण्ड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, तत्पश्चात झंडारोहण, वंदन किया गया। हितेन्द्र सिंह ठाकुर एवम भावेश पटेल के मार्गदर्शन में बैंड के धुन ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ पर आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।

नन्हे-मुंहे बच्चों द्वारा नयनाभिराम व्यायाम प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यकम के अंतर्गत  प्रायमरी एवं मिडिल क्लास के बच्चों के द्वारा ग्रुप डांस ‘शुभ दिन आयो रे’ आजादी के इस महापर्व में सार्थक साबित हुआ। वहीं सीनियर ग्रुप डांस भारतीयम ने अखण्डता में एकता का परिचय दिया। सिद्धार्थ पाणिग्रही द्वारा गया गीत ‘ये मेरे प्यारे वतन’  ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

जब तक हम एक है तो  दुनिया की कोई ताकत हमे जुदा नही कर सकती ,हिन्दू मुस्लिम, सिक्ख ,ईसाई सभी भारत माता की संतान है। आजादी का मतलब है की हम अपनी शोच को उच्चतम रखे और जो भी काम करे मजहब से ऊपर उठकर देश की तरक्क़ी के लिए। उक्त बातें मुख्य अतिथि सिस्टर शीबा स्कूल की मैनेजर ने कही।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल प्रिंसपल सिस्टर सिसिलिया ने महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने की प्रेरणा बच्चों को दी।

सीमा चन्द्रन और नीलम ने  सफल मंच संचालन किया।इस अवसर पर बच्चो के अभिभावक गण ,सिस्टर सोजी,अंसुमती पांडे,मीनाक्षी पाणिग्रही,धर्मेंद्र यदु,सपन मुखर्जी,सुभाष नायडू,रामप्रसाद शर्मा,अंकित राजपूत, भावेश दीक्षित, साकेत साहू,लव पांडे,रक्षा गोलछा, रूपा डेविड,काजल अंसारी,अनूप अग्रवाल,आदि का मार्गदर्शन व सहयोग सराहनीय था।


अन्य पोस्ट