कोण्डागांव
कोंडागांव, 17 अगस्त। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के द्वारा जिला न्यायालय परिसर एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव विक्रम प्रताप चन्द्रा के द्वारा परिवार न्यायालय परिसर कोण्डागांव का भारत माता के छायाचित्र पर पूजा- अर्चना कर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी ।
ध्वजारोहण के बाद न्यायाधीश ने समस्त न्यायाधीशगण समस्त अधिवक्तागण/न्यायिक कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। न्यायाधीशगणों के द्वारा कहा कि यह दिन हमारे देश को स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का प्रतिक, स्वंतत्रता, समानता और बंधुता का पालन करने का आह्वान किया।
उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां भी दी गई, जिसमें देशभक्ति गीत और स्लोगन शामिल थे।
इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ. टी.एस.सी. पॉक्सो कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव रेशमा बैरागी पटेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय तथा जिला सत्र न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण/न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।


