कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अगस्त। 79वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 188 वाहिनी सीआरपीएफ ने मंगलवार को भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया।
रैली की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय से हुई, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-30 होते हुए बंधा तालाब पार्क और शहर के अन्य प्रमुख स्थलों से गुजरी। देशभक्ति का संदेश बच्चों तक पहुँचाने के लिए रैली केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, नवोदय विद्यालय और कोण्डागांव पीजी कॉलेज परिसर से भी गुजरी, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया। रैली में वाहिनी के अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर कतारबद्ध रूप से शहर की सडक़ों पर निकले। देशभक्ति के नारों और जयघोष से पूरा माहौल गूंज उठा। लोग अपने घरों की छतों और सडक़ किनारे खड़े होकर इस नजारे को कैमरे में कैद करते रहे और पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर 188 वाहिनी के कमांडेंट भवेष चौधरी ने कहा कि, तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट दीपक सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आरपी, अधीनस्थ अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह रैली स्थानीय लोगों और युवाओं में देशप्रेम का संदेश देने में सफल रही।


