कोण्डागांव

चावरा हायर सेकंडरी स्कूल में जन्माष्टमी की धूम
14-Aug-2025 8:54 AM
चावरा हायर सेकंडरी स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 अगस्त। स्थानीय चावरा हायर सेकंडरी स्कूल कोंडागाँव में जन्माष्टमी के  अवसर पर कृष्ण बनाओ ,राधा सजाओ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  एल केजी एवं यूके जी के बच्चों ने राधा कृष्ण के विविध भेषभूषा में जब मंच पर प्रकट हुए तो सारा प्रांगण भक्ति भाव से आनन्दित हो उठा।

‘हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हइया लाल की’ से सारा वातावरण गूँज उठा। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिसिलिया द्वारा  जन्म अष्टमी की शुभकामनाएं  दी गई।

सर्वधर्म सम्भव के अंतर्गत श्री कृष्ण के कर्तव्य निष्ठा एवं योग पर निष्काम कर्म करने पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर लव नारायण पांडे, भावेश दिक्चित, साकेत साहू,अनूप अग्रवाल द्वारा मंच व्यवस्था व सज्जा की गई। जजमेंट  रश्मि शुक्ला, रेणु शर्मा, सिस्टर सोजी,सिस्टर रीना, रामप्रसाद शर्मा थे।

मंच संचालन समीक्षा सुरुजाल, विनीता मेडम एवम धर्मेन्द्र यदु ने किया। इस अवसर पर सपन मुखर्जी, सुभाष नायडू, हितेंद्र सींग, ललित झोड़े, भावेश पटेल,श्री निवास रेड्डी, अंकित राजपूत,  अंशुमति पांडेय, कल्याणी, श्रीवास, मेहर रिजवी, जिशा चेरियन, विजय लक्ष्मी , प्रमिला कोर्राम, सिस्टर ख़्सलिस्ता, एवं अभिभावक पालकगण का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट