कोण्डागांव

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक पालक बालक में समन्वय के साथ प्रयास जरूरी-रामदेव
11-Aug-2025 4:50 PM
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक पालक बालक में समन्वय के साथ प्रयास जरूरी-रामदेव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त।
शासन के निर्देश अनुसार सभी स्कूलों में सत्र में तीन बार पालक शिक्षक मीटिंग आयोजित होनी है जिसके अंतर्गत आज प्रथम बैठक मारागांव संकुल के प्रा.शा./मा.शा. मारागांव,प्लाटपारा मारागांव, सिवनी पारा मारागांव, सलना,बोण्डका पदर सलना बड़े उत्साह के साथ आयोजन किया गया। 

मारागांव व प्लाटपारा में सभा में अपनी बात रखते हुए संकुल समन्वयक रामदेव कौशिक ने कहा -बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालक के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने,  बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालक एवं शिक्षक दोनों ही अवगत हो जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा एवं सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके, शिक्षक एवं पालको के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई ,परीक्षा के दबाव में तनाव, अवसाद ग्रस्त ना हो,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिए पालक की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा।      

पालकों के बीच निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई -घर का वातावरण, बच्चों की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक ,बच्चों की अकादमी प्रगति पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रवृत्ति एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी पाक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म दीक्षा एप ई जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से समझ विकसित करना आदि ।                    
 

 

   बैठक में पालकों के साथ मुख्य रूप से सरपंच पटेल गायता पुजारी एसएमसी सदस्य मध्यान भोजन संचालन समूह, शिक्षक गण जिसमे सिया पोयाम दिव्या देवांगन जगबती ठाकुर नवल दास मानिकपुरी लितु सलाम लीला शंकर सोरी मनीराम नेताम घनश्याम यादव नवीन कुमार उईके सोमीराम नेताम देवलाल सोरी बुधुराम सोरी हेमराज कंवर गोपीका भोई उर्मिला ध्रुव ईश्वर साहू जयप्रकाश पोयाम घड़वाराम सोरी कश्मीर तिर्की शत्रुघ्न महिलांगे धरम नायक चैतराम नेतिम सविता नेताम नंदनी पोर्ते भरत देवांगन कलेश्वर चनाप आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट