कोण्डागांव

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है शिक्षा
11-Aug-2025 4:41 PM
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है शिक्षा

प्रथम मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 कोण्डागांव, 11 अगस्त। 
शासकीय माध्यमिक विद्यालय खुटपारा सोनाबाल , प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल तथा शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हार पारा सोना बाल संकुल सोनाबाल विकासखंड / जिला - कोंडागांव में शिक्षा सत्र 2025 का प्रथम मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय माध्यमिक शासकीय माध्यमिक शाला खुटपारा सोनाबाल तथा पंचगणों ग्राम पंचायत सोनाबाल की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है जो कि मानव के  सामाजिक , आर्थिक तथा बौद्धिक उत्थान के लिए अति आवश्यक है । शिक्षा लेने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करनी चाहिए । तभी हम अपना कल्याण कर सकते हैं । शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है । 

विशिष्ट अतिथि ग्राम पटेल ज्ञान सिंह ठाकुर एवं रमेश सेठिया ने अपने उद्बोधन में कि छात्र एवं पलक शिक्षक सभी समन्वय स्थापित कर शिक्षा के माध्यम से ही हमारि उत्थान के लिए संभव है । छात्रों के लिए स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो सके ऐसा प्रयास पालकियों को करना चाहिए । शिक्षा को रोचकता के साथ अध्ययन करने में किसी भी प्रकार से सफलता प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न नहीं होगी ।  इसलिए हम सबको मिलकर शिक्षा के प्रगति के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयों को निबाहना है । 

सुदामा कौशिक प्रधान अध्यापक शासकीय प्राचार्य शासकीय माध्यमिक शाला खुटपारा सोनाबाल , प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल हितेंद्र कुमार श्रीवास तथा शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हार पारा सोनाबाल ने अपने उद्बोधनों में कहा कि पालक चाहे माता हो या पिता होते हैं दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि विद्यार्थियों को घर में शिक्षा के उन्नति के लिए शैक्षणिक वातावरण प्रदान करें । छात्र-छात्राओं को गलत संगति में ना रहने की समझाइए देते हुए रमेश सेठिया ने कहा कि पढ़ाई में मन लगाकर कार्य करें ताकि अपने गांव , तहसील , विकास खंड व जिला को मंजिलों की ऊंचाईयों तक पहुंचा सकें । 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता कोर्राम , गीता मरकाम , कन्हैया कोर्राम , सेठिया आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम के मध्य में छात्राओं ने रोचक नृत्य प्रस्तुति देकर अपनी अनुषांगिक कौशल की सुंदर प्रदर्शन किया ।


अन्य पोस्ट