कोण्डागांव
गंगोत्री से मां गंगा के साथ रामेश्वरम यात्रा पर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त। विश्व कल्याण के लिए गुरु नृत्यगोपाल दास जी के कृपा पात्र शिष्य बालक शरण दास उर्फ उपेंद्र दास की पवित्र दंडप्रमाण यात्रा 6 जून 2023 को गंगोत्री (उत्तराखंड) से प्रारंभ हुई थी। लगभग 430 दिनों के कठिन तप और निरंतर साधना के बाद वे वर्तमान में कोण्डागांव जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर यात्रा कर रहे हैं, जिसे श्रीराम वन गमन मार्ग के रूप में भी जाना जाता है।
गंगोत्री से ऋषिकेश, हरिद्वार, मध्यप्रदेश होते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया और रविवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय को पार कर चिखलपुटी तक पहुँच गए। यात्रा का अंतिम लक्ष्य तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम धाम है। अब तक वे लगभग 2,350 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं, जबकि कुल दूरी लगभग 3,600 किमी होगी। इस प्रकार करीब 1,250 किमी का मार्ग अभी शेष है।
यात्रा के दौरान बालक शरण दास का कहना है कि यह दंडप्रमाण तपस्या वेद-पुराणों की परंपरा पर आधारित है, जिसका उद्देश्य विश्व शांति, धार्मिक जागरण और समाज में एकता का संदेश फैलाना है। मार्ग में स्थानीय लोग श्रद्धापूर्वक उनका स्वागत कर फलाहार और विश्राम की व्यवस्था कर रहे हैं। अगला पड़ाव वे बस्तर संभाग के अन्य क्षेत्रों में करेंगे, जिसके बाद ओडिशा, आंध्रप्रदेश होते हुए रामेश्वरम पहुँचेंगे।


