कोण्डागांव

बच्चों ने पेड़ को बांधी राखी, सुरक्षा का संकल्प
10-Aug-2025 8:10 PM
बच्चों  ने पेड़ को बांधी राखी, सुरक्षा का संकल्प

कोंडागांव, 10 अगस्त। कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला जोन्दरापदर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने प्राथमिक शाला जोन्दरापदर में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। जहां प्रधान पाठक  मधु तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से विशाल राखी तैयार कर औषधिय महत्व के पौधे नीम में राखी बांधी एवं बच्चों को औषधि पौधों से होने वाले लाभ एवं उसके महत्व को  समझाया। साथ  ही बच्चों ने  सुरक्षा का संकल्प भी लिया। बच्चों को रक्षाबंधन से जुड़ी पौराणिक कथा से भी परिचित कारण। साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन की खुशियां बांटी। रक्षा पर्व को सफल बनाने में सरिता शोरी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।नन्हे हाथों ने पेड़ों को विशाल राखी बांध दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


अन्य पोस्ट