कोण्डागांव

शीतलेश्वर शिव मंदिर में मनाई स्थापना दिवस
09-Aug-2025 10:34 PM
शीतलेश्वर शिव मंदिर में  मनाई स्थापना दिवस

छप्पन भोग और भंडारे के साथ  विशेष पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 अगस्त। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के बाजारपारा शीतला माता मंदिर के समीप स्थित शीतलेश्वर शिव मंदिर में 7 अगस्त को विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर की स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शीतलेश्वर शिव मंदिर के पुजारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ष 2022 में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कर विधिवत स्थापना की गई थी। उसी तिथि को स्मरण करते हुए इस वर्षगांठ पर विशेष श्रृंगार, पूजन, हवन और छप्पन भोग अर्पण का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। भगवान शिव का भव्य श्रृंगार कर विशेष अभिषेक व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हुआ। पूजन उपरांत बाबा शीतलेश्वर को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल-मिष्ठान्न, और पारंपरिक प्रसाद सम्मिलित थे।

कार्यक्रम के समापन पर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन का वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर परिवार और समाज के कल्याण की कामना की। मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। शीतलेश्वर शिव मंदिर अब कोण्डागांव शहर का एक प्रमुख आस्था केंद्र बन चुका है, जहां श्रावण मास सहित वर्ष भर विशेष पूजन व अनुष्ठान होते रहते हैं।


अन्य पोस्ट