कोण्डागांव

संकुल बनियागांव में पालक-शिक्षक मेगा बैठक
09-Aug-2025 10:32 PM
संकुल बनियागांव में पालक-शिक्षक मेगा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 अगस्त। कोंडागांव विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बनियागांव में गुरुवार को दोपहर 2 बजे से पालक-शिक्षक मेगा बैठक का भव्य आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पालकों के साथ संवाद स्थापित कर बच्चों की प्रगति की जानकारी साझा करना तथा शिक्षा के क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य शासन द्वारा प्रत्येक शासकीय विद्यालय में पालक-शिक्षक बैठक को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में आयोजित इस बैठक में शिक्षक, पालक एवं छात्रों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाने के लिए कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस अवसर पर बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान द्वारा 100 रु. की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। वहीं, पालकों के बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पालक को 500 रु. का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य ज्योति इक्का द्वारा नेवता भोज का भी आयोजन किया गया।

इस आयोजन में कोंडागांव बीईओ मनोज दुबे, डीएमसी इमल बघेल, बीआरसी मालती ध्रुव सहित अनेक अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि छात्रों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल प्रस्तुत की।


अन्य पोस्ट