कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अगस्त। रक्षा बंधन के अवसर पर 188वीं वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय चिखलपुट्टी कोण्डागांव में हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, शिक्षिकाओं, महिलाओं और बच्चों ने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर उनके प्रति सम्मान, स्नेह और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल, ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। बहनों ने देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में लगातार सेवा दे रहे जवानों की दीर्घायु, सफलता और सुख-समृद्धि की कामना की।
सीआरपीएफ के जवानों ने भी बहनों को आश्वासन दिया कि वे देश के साथ-साथ हर बहन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राएं और शिक्षिकाएं अपने आपको गौरवान्वित और प्रेरित महसूस कर रही थीं। वहीं, जवानों ने भी इसे अपने परिवारिक वातावरण का सुखद अनुभव बताया। कमांडेंट भवेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो प्रेम, सद्भावना और सामाजिक एकता को मजबूत करता है। जब जवान अपने घर-परिवार से दूर होते हैं, तब बहनों का रक्षासूत्र हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह होता है, जो हमें मानसिक सुकून और कर्तव्य पालन के लिए ऊर्जा देता है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट दीपक सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आरपी, मेंटर तथा वाहिनी के अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट भवेश चौधरी ने सभी विद्यालयों, शिक्षिकाओं, छात्राओं, महिलाओं और आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।


