कोण्डागांव
कोंडागांव, 8 अगस्त। शा.उच्च. माध्य. विद्या. बीजापुर (अमरावती) में सत्र के पहले शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पालकों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।
एसएमडीसी के अध्यक्ष तथा सदस्यों एवं पालकों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस बैठक में पालकों से विद्यार्थियों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं जैसे जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों एवं उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
इसी प्रकार विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार कैसे की जाये एवं छात्रवृत्ति से सम्बंधित विषय पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भगतराम सोनवानी उपाध्यक्ष मधुराम कश्यप, सदस्यों में संशु राम नाग, लतिका चौधरी, कौरव पोयाम, निरन कोर्राम, सगनी बघेल, बिरस राठौर, श्री साइबो राम मरकाम थे।
इस कार्यक्रम में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के उन समस्त विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया जो शैक्षणिक गतिविधियों, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, नियमित उपस्थिति में अव्वल एवं विगत वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किये थे। कार्यक्रम के अंत में एसएमडीसी अध्यक्ष श्री रविंद्र बघेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगतराम सोनवानी ने शिक्षक पालक बैठक एवं शिक्षा के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मण्डावी,वरिष्ठ व्याख्याता श्याम लता पदमाकर, अशोक कुमार भगत , टी के अग्निवंशी , खुशबू सिंह एल आर साहू ए एन नेताम उपस्थित थे।


