कोण्डागांव
कोण्डागांव, 6 अगस्त। जिले के बम्हनी गांव स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मंगलवार को छात्राओं के बीच हुए आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। स्कूल परिसर में हुई इस झड़प के बाद एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार, कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत 16 वर्षीय छात्रा स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ किसी बात को लेकर उलझ गई। मामूली बहस के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पीटा गया, जिसके बाद वह स्कूल परिसर के बाहर एक पेड़ के नीचे बेहोश पड़ी मिली। गंभीर स्थिति में उसको कोण्डागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी तो रही, लेकिन विद्यालय प्रशासन की अनुपस्थिति रही।
घटना के बाद भी स्कूल से कोई भी शिक्षक या जिम्मेदार अधिकारी छात्रा की स्थिति जानने अस्पताल नहीं पहुंचा।परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने न तो समय पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, न ही घटना की सही सूचना दी। स्थानीय लोग और अभिभावक इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और शिक्षा विभाग से इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, स्कूल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह घटना जहां स्कूल परिसर में सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही ने भी स्थिति को और गंभीर बना दिया है।


