कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त। 3 अगस्त को श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला स्तरीय श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव एवं अलंकरण समारोह हाई स्कूल प्रांगण बफना में मनाया गया, जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव को अपने क्षेत्र में धर्म, जाति व अन्य भेदभाव से परे मानव में एकता, प्रेम, सौहार्द व शांतिमय वातावरण निर्मित कर मानस के माध्यम से वसुधैव वासुदेव कुटुम्बकम के सत्यम शिवम सुंदरम स्वरूपों का दर्शन कराया, इसलिये तुलसी अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने बताया कि पूर्व सैनिकों के द्वारा सितंबर 2020 से आज तक लगभग 15000 युवक एवं युवतियों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण मुहैया कराया गया जिसमें से कई युवक एवं युवतियों का फोर्स में चयन हो गया है इसके साथ ही साथ रक्तदान, मतदाता जागरूकता अभियान, यातायात जागरुकता अभियान और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम भी किया जाता है। सुब्रत साहा ने समारोह में उपस्थित समस्त माता-पिता से अपील किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे और अच्छी शिक्षा मुहैया कराए विशेष तौर पर लड़कियों को जरूर पढ़ाए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिला अध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती और सेवारत सैनिक उमेंद्र मरकाम उपस्थित रहे।


