कोण्डागांव

स्वास्थ्य मंत्री ने कोण्डागांव व फरसगांव में अस्पतालों का किया निरीक्षण
05-Aug-2025 10:00 PM
स्वास्थ्य मंत्री ने कोण्डागांव व फरसगांव में अस्पतालों का किया निरीक्षण

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 5 अगस्त। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को कोण्डागांव जिले के दौरे के दौरान जिला अस्पताल कोण्डागांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोण्डागांव के आम जनता में से एक कमलेश मोदी ने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर मंत्री के समक्ष समस्या रखा, वहीं मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की मांग की है।

 निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को उचित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक महस्के, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक लता उसेंडी, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, और कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना भी उपस्थित थे।

 जिला अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा

मंत्री जायसवाल ने आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, मेजर ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड और अन्य महत्वपूर्ण वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की स्थिति, साफ-सफाई, मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, और मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल परिसर में जारी मरम्मत कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और सीजीएमएससी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने और नए ऑपरेशन थिएटर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

 मातृ-शिशु चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की समीक्षा

इसके उपरांत मंत्री जायसवाल ने मातृ-शिशु चिकित्सालय में स्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत चिकित्सकों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सोनोग्राफी सेवाओं को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।उन्होंने अस्पताल में स्टाफ की कमी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिला स्तर पर की जा सकने वाली भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही राज्य स्तर पर आवश्यक पदों की पूर्ति हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 


अन्य पोस्ट