कोण्डागांव
कोंडागांव, 4 अगस्त। फरसगांव पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत 5 वर्ष पूर्व गुम लडक़ी को खोजने में सफलता हासिल की। फरसगांव पुलिस के सहयोगात्मक कार्य से गुम लडक़ी को पाकर परिजन ने धन्यवाद दिया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 3 सितंबर 2021 को थाना उपस्थित आकर गुम इंसान की सूचना दर्ज कराया कि प्रार्थी की बहन जनवरी 2020 को घर से बिना बताये निकली थी। जो शाम रात तक वापस घर नहीं आने से आस पास एवं परिजनों के यहाँ पता तलाश किया गया। कहीं नहीं मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया।
पता तलाश के दौरान गुम लडक़ी का सम्पर्क नम्बर मिलने से बात कर फरसगांव बस स्टैण्ड में बुलाया गया जहां पर बारीकी से पूछताछ में अपना नाम-पता बताने पर उसके परिजन को थाना बुलाकर पहचान हेतु मिलवाया गया कहां गई थी पूछने पर बतायी कि घूमने के लिए अपने सहेली के साथ राजस्थान जाना बताई।
वर्ष 2020, 2021 में कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉक डाउन होने के कारण राजस्थान के जिला झुन्झुन ग्राम बासयाल में काम धाम कर रहना बताई है। जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।
फरसगांव पुलिस द्वारा कठिन मेहनत और लगन पूर्ण कार्य से अब तक सबसे ज्यादा 10 गुम इंसान को ऑपरेशन तलाश के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खोज निकाला है जिससे गुम इंसानों को पाकर परिजनों के आंखें खुशियों से नम हो गई।


