कोण्डागांव

बाइक के सामने आया कुत्ता, मासूम समेत 4 जख्मी
02-Aug-2025 10:56 PM
बाइक के सामने आया कुत्ता, मासूम समेत 4 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 अगस्त। कोण्डागांव के मुनगापदर से जिला अस्पताल आ रहा परिवार शुक्रवार की शाम सडक़ हादसे का शिकार हो गया। परिवार के अनुसार, उनकी बाइक के सामने स्ट्रीट डॉग आ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

जानकारी अनुसार, मुनगापदर निवासी सुखदास यादव (26) पिता समलूराम की मां मनकी बाई यादव (55) का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। ऐसे में जब वे मुनगापदर से घुमरडोंगरी के पास पहुंचे, तो उनके सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई। इस घटना में  सुखदास की पत्नी लछनी बाई यादव (24) और बेटा मनीष यादव (2) भी घायल हुए हैं।

जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, सबसे गंभीर रूप से 2 वर्षीय मनीष घायल हुआ है। मनीष समेत सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट