कोण्डागांव

बाढ़ में बहने से ग्रामीण की मौत
02-Aug-2025 10:51 PM
बाढ़ में बहने से ग्रामीण की मौत

विधायक लता उसेंडी ने परिजनों को बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 अगस्त। जिले के मथनीबेड़ा गांव में बाढ़ की चपेट में आने से एक ग्रामीण बोरजी पोयाम की मौत हो गई। आज विधायक लता उसेंडी ने मथनीबेड़ा पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।

ज्ञात हो कि 24 जुलाई को वे बोरजी पोयाम चारगांव नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे। इसके बाद से उनकी तलाश लगातार जारी थी। शुक्रवार को उनका शव वनउसरी गांव के पास नारंगी नदी से बरामद किया गया।

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार दोपहर 3 बजे मथनीबेड़ा गांव में स्वर्गीय बोरजी पोयाम का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुईं। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

माना जा रहा है कि बोरजी पोयाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक थे और विधायक लता उसेंडी के करीबी भी माने जाते थे। अंतिम संस्कार के दौरान गांव के अनेक लोग, पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट